साइंस काँलेज दुर्ग की एनएसएस इकाई के छात्रो ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी लयात्मक गतिशीलता के साथ कर्णप्रिय गीतों के साथ विधार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी इसके बाद जिला स्तरीय राज्योत्सव में भी अपनी नृत्य कला की प्रस्तुति दी इसके लिए उन्हें अपर कलेक्टर पह्रिानी भोई आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त प्रियम रामटेके ने विधार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसमें दलनायक लेविस कुमार रौशन कुमार सतेक दीपिका आदि शामिल रहे और उन्हें सम्मानित भी किया गया।