Thu. Mar 28th, 2024

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित महाराजा स्टेडियम में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मंगलवार को महिला ड्राइवरों के प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया।
केंद्र सरकार के ‘स्वच्छता सर्वेक्षण 2023’ में बेतिया नगर निगम को अव्वल रैंकिंग दिलाने में बेतिया की महिला ब्रिगेड के हाथ स्वच्छता की कमान होगी। इसके लिए बेतिया नगर निगम प्रशासन महत्वपूर्ण लक्ष्य की राह आसान करने को कमर कस चुका है। महापौर गरिमा सिकारिया ने आम लोगों का आह्वान करते हुए बताया कि बीते दिनों शहर के हवा की गुणवत्ता एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 419 तक खराब पाए जाने को नगर प्रशासन ने चुनौती के तौर पर लिया है। जिसके नियंत्रण का आगाज़ कर दिया गया है। इसके लिए नगर निगम के सभी 46 वार्डों में स्पेशल ‘पिंक वैन’ के रूप में 46 बैट्री चालित सफाई वाहनों की खरीद की गई है। एक सप्ताह तक में सभी बैट्री चालित वाहनों की आपूर्ति बिहार सरकार के ‘जेम’ अर्थात गॉवरमेंट ई मार्केटिंग पोर्टल
सुनिश्चित करने की कार्रवाई नगर आयुक्त शंभू कुमार के स्तर से की चुकी है। उन्होंने बताया कि उसके उपयोग से डीजल चालित सफाई वाहनों की तरह कार्बनिक पदार्थ का उत्सर्जन नहीं होने से शहरी क्षेत्र के अक्युआई को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा।इसके साथ ही महापौर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में इस नई सफाई व्यवस्था की कमान पूरी तरह से संभालने के लिए प्रत्येक बैट्री चालित पिंक वाहन के ड्राइवर सहित चार चार महिला सफाईकर्मियों की तैनाती की जा रही है। इधर नगर निगम आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि सभी विशेष सफाई वाहनों पर ड्राइविंग से लेकर सफाई का काम महिलाएं ही करेंगी। एक वाहन पर एक महिला ड्राइवर, दो महिला सहायक और दो सफाई कर्मी तैनात रहेंगे। गाड़ियों को पिंक रंग से रंगाया जा रहा है। इस व्यवस्था का विस्तार नगर निगम के सभी 46 वार्डों में कर दिया जायेगा। महिलाओं को ड्राइविंग ट्रेनिंग नगर निगम के कर्मचारी शम्भू प्रसाद के नेतृत्व में एवं जुलुम साह एवं तबरेज आलम के देखरेख में दी जा रही है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply