दिल्ली में आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट के माँड्यूल के आंतकी मोहम्मद मोहसिन अहमद के खिलाफ एनआईए ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। अपनी चार्जशीट में बताया कि मोहसिनः भारत में आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट की जडें मजबूत करने में लगा था। इतना ही नही भारत के खिलाफ आंतकी साजिशों को अंजाम देने के लिए मोहसिनः नें कई युवाओं को ब्रेनवाँश कर आतंकी संगठन में शामिल किया था। टेरर फंड़िग का पैसा उसने कई बार क्रिप्टो करेंसी के माध्यम सें सीरिया में इस्लामिक स्टेट के हैंड़लर के पास भी पहुंचाया।