हाफ़िज़ अशरफ ने घायल किशन को बाइक से अस्पताल पहुंचाया, प्रशंसनीय कार्य
वहशत वालों की कारगुजारी दहशत में व्यवसायी, पूर्व में व्यापारी से मांगी रंगदारी
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद नरकटियागंज वार्ड 16 में सूरजमल सोनथालिया (नया) धर्मशाला के सामने किशन नामक युवक को गोली मार दी गई। बताया गया है कि गुड्डू गोयल की ड्रेस हाउस नामक दूकान है। जिसका संचालन गुड्डू और किशन संचालित करते रहे हैं। शनिवार की शाम लगभग साढ़े आठ बजे दूकान बंदकर स्टॉफ के साथ जाने के क्रम में नया धर्मशाला के सामने दो युवकों ने अचानक फायरिंग कर दिया। गोली किशन के पैर में लगी और वह गिर पड़ा, फायर करने वाले पूर्व दिशा में भागे। भागने के क्रम में युवकों ने रेल ओवर ब्रिज के उत्तरी छोर पर दो फायर किया। इधर सड़क पर गिरे किशन को बाइक से गुजर रहे, हाफिज इमरान अशरफ पुरैनिया निवासी ने अस्पताल पहुंचाया। अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में किशन की चिकित्सा की जा रही है। बताया जाता है कि किसी ने पहले दूकान पर धमकी दिया था। कयास लगाया जा रहा है कि नरकटियागंज में वर्चस्व की लड़ाई में कई टीम शामिल हैं। सुशासन की सरकार में व्यवसाई किसे रंगदार मानकर उन्हें रंगदारी दें। चर्चा यह कि दहशत फैलाकर वहशत का जमाना बनाना उनका मकसद हो यह मुमकिन है। फिलहाल घायल किशन के पिता शहर में नहीं हैं। घटना स्थल पर फायरिंग किया गया खोखा देखा गया।