Fri. Sep 20th, 2024

कुर्सेला गांधी आश्रम में आयोजित राज्य सम्मेलन में खगड़िया से 50 प्रतिनिधि रवाना: किरण देव यादव

खगड़िया स्टेशन पर पहुंचे अखिल भारतीय रचनात्मक समाज के कार्यकर्ता

महम्मद सुहेल

खगड़िया। अखिल भारतीय रचनात्मक समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष किरण देव यादव ने बताया कि 11: 12 फरवरी 2023 को अखिल भारतीय रचनात्मक समाज एवं हरिजन सेवक संघ का संयुक्त दो दिवसीय राज्य सम्मेलन कटिहार जिला के कुर्सेला गांधी आश्रम में आहूत राज्य सम्मेलन में खगरिया से 50 प्रतिनिधि रवाना हुए। सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सन्याल, उपाध्यक्ष पूर्व सांसद नरेश यादव एवं राम कुमार भाई सहित 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे। खुला अधिवेशन में 2000 गांधीवादी भाग लेंगे। सम्मेलन में स्वच्छता अभियान, श्रद्धांजलि सत्र, उद्घाटन सत्र, प्रतिनिधि सत्र, सम्मान समारोह, सुबह शाम प्रार्थना सत्र एवं गंगा कोसी के समागम स्थल पर गांधी के अस्थि पिंड प्रवाहित स्थल पर जाकर गांधी को पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं बटेश्वर स्थान का दर्शन नौका विहार के द्वारा किया जाएगा।
खगड़िया से प्रदेश उपाध्यक्ष के रामदेव यादव के नेतृत्व में तथा बेगूसराय पटना कटिहार भागलपुर आदि कई जिला से प्रतिनिधि राजो देवी, वर्षा रानी, सुलेखा देवी, कस्तूरी देवी, उषा किरण देवी, इशरत खातून, मंजू वर्मा, लालो देवी, रुकमणी देवी, शांति देवी, चंपा राय, तितली भारती, मधुबाला देवी, अनु देवी पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेन से कुर्सेला के लिए रवाना हुई।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply