सिक्ख यूथ फोरम द्वारा गुरु गोबिंद सिंग के बड़े साहिबजादे देश और धर्म के लिए अपना बलिदान देने वाले बाबा अजीत सिंग के जन्मदिन पर 10 से 12 फरवरी तक सुपेला गुरुद्वारे में विशेष गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सिक्ख धर्म के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक ज्ञानी हरविंदर सिंग गंगानगर वाले और दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी जत्था भाई रंजीत सिंग पहुंच रहे हैं।
वे समूह संगत व नागरिकों को गुरमत कथा विचार और गुरबाणी के शबद कीर्तन से निहाल करेंगे। 12 फरवरी को अमृत छकाया जाएगा, जिसके लिए अमृतसर अकाल तख्त साहिब से पंज प्यारे साहेबान पहुंच रहे हैं। समागम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सम्मान किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस समागम में गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। सिक्ख यूथ फोरम के महासचिव जसवंत सिंग खालसा ने संगत से उपस्थिति की अपील की है।