Sun. Dec 22nd, 2024

सिक्ख यूथ फोरम द्वारा गुरु गोबिंद सिंग के बड़े साहिबजादे देश और धर्म के लिए अपना बलिदान देने वाले बाबा अजीत सिंग के जन्मदिन पर 10 से 12 फरवरी तक सुपेला गुरुद्वारे में विशेष गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सिक्ख धर्म के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक ज्ञानी हरविंदर सिंग गंगानगर वाले और दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी जत्था भाई रंजीत सिंग पहुंच रहे हैं।

वे समूह संगत व नागरिकों को गुरमत कथा विचार और गुरबाणी के शबद कीर्तन से निहाल करेंगे। 12 फरवरी को अमृत छकाया जाएगा, जिसके लिए अमृतसर अकाल तख्त साहिब से पंज प्यारे साहेबान पहुंच रहे हैं। समागम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सम्मान किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस समागम में गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। सिक्ख यूथ फोरम के महासचिव जसवंत सिंग खालसा ने संगत से उपस्थिति की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply