बेतिया: कमलनाथ नगर मुहल्ला के भोला बाबू कॉलोनी में गुरुवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले ‘इनफिनिटी’ नामक संस्थान का उद्घाटन नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि नगर निगम क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं के इंट्रेंस एग्जाम की गुणवत्तापूर्ण तैयारी को उत्कृष्ट संस्थान की बहुत आवश्यकता है। संस्थान के निदेशक एसके सिंदुरिया ने कहा कि हमारे यहां एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेंस, शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं सभी सरकारी जॉब की परीक्षा से जुड़े सभी विषयों की तैयारी कराई जाएगी।