प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नें सेना की जमीन पर अतिक्रमण सें जुडे एक मनी लाँड्रिंग के मामले झारखंण्ड और बंगाल में एक दर्जन सें अधिक ठिकानों पर छापेमारी किया है। इस कार्यवाई के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी के घर भी ईडी ने छापेमारी की है।वही कुछ अन्य लोगों के घर व कार्यलय में तलाशी ली गई है। यह कार्रवाई ईडी नें भारतीय सेना की जमीन पर अवैध रुप सें कब्जा करनें वालों के खिलाफ की है। और 8 जगह पर छापेमारी किया गया है। ईडी तलाशी अभियान में कोलकाता के बडे बिजनेस मैन अमित बग्रवाल सहित कई और लोगो के भी आवासीय परिसर खंगाले गए है।