सोनालाल कुमार शिक्षक और शिखा कुमारी आंगनबाड़ी सेविका दोनो बीएलओ उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए
बेतिया: मिथिलेश कुमार साहु (भा॰प्र॰से॰), संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के पत्रांक 133 दिनांक 12.01.2023 के आलोक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 25.01.2023 को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter’s Day) पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आज दिनांक 25.01.2023 को पूर्वाह्न 07:30 बजे उप निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया सदर, जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट एण्ड गाईड, बेतिया, प्रभारी पदाधिकारी, एन.सी.सी., बेतिया के द्वारा समाहरणालय से महाराजा स्टेडियम होते हुए एम.जे.के. कालेज, बेतिया तक प्रभात फेरी बैनर एवं सलोगन के साथ निकाली गयी। उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण, की अध्यक्षता में आज दिनांक 25.01.2023 को अपराह्न 01:00 बजे समाहरणालय, सभागार में दीप प्रज्जवलित कर मतदाता दिवस का शुभारम्भ किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी विडियो दिखायी गया। 9 (नौ) नये मतदाताओं को ईपिक वितरण किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 बी॰एल॰ओ॰ को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। बी॰एल॰ओ॰ को प्रशस्ति पत्र वितरण के पश्चात् मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग का संदेश प्रसारण की गयी। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के द्वारा पश्चिम चम्पारण के 01-वाल्मीकिनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सोनालाल कुमार, शिक्षक, 315- राजकिय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुईधरवा, एवं 02-रामनगर (अ॰जा॰) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से शिखा कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका, 300-उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली मझरिया को मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।