Thu. Jan 2nd, 2025

बेतिया: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने मंच मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया। बिहार प्रांत के मंडल ‘घ’ अंतर्गत बेतिया शाखा ने ‘मंच मैराथन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया। उपर्युक्त प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों यथा एजी मिशन, संत जेवियर विद्यालयों के लगभग 85 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में किशोरों का 03 समूह व किशोरियों का 01 समूह बनाया गया। जिसमें सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नए जूते पुरस्कार स्वरुप प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को (सर्टिफिकेट) प्रमाणपत्र दिए गए। इनके अतिरिक्त प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों (डिजिटल सर्टिफिकेट) डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। ‘मंच मैराथन प्रतियोगिता’ की मुख्य अतिथि बेतिया की महापौर गरिमादेवी सिकारिया व वार्ड 17 के पार्षद रोहित सिकरिया एवं प्रादेशिक सम्मेलन के उपाध्यक्ष रवि गोयनका ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। उपर्युक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, कुशल झुनझुनवाला, पल्लव केसान, निशांत शर्मा, मोहित झुनझुनवाला, उमंग मोटानी, दीपक केडिया, कृष कुमार, राहुल सर्राफ, अंकित सिकारिया,  यश उदयपुरिया, बालकिशन झुनझुनवाला, तेजस्वी सोमानी, उमंग केजरीवाल, मोहित सिंघानिया व मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने उल्लेखनीय योगदान किया। 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply