बर्फ वाले हवाओ नें राजधानी के लोगो को सिकोड़ दिया गलन और ठिठुरना इतना था कि सुबह लगभग 9 से 10 बजे तक सड़क पर कम संख्या में वाहन नजर आए अधिकतम तापमान से 8 ड़िग्री नीचे मृत्यु होगया यह 13.3 डिग्री सेल्सियंस दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान भी सामान्य ड़िग्री सेल्सियंस कम रहा। सह 4.1 ड़िग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग नें यूपी को आँरेज जोन में रखा है। साथ ही लखनऊ के लिए घने कोहरा और बेहद सर्द दिन का अजर्ट जारी किया है। ठंड़ को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने रविवार को शाम को आदेश देने की जारी किया है।
कि कक्षा 9 से 12 तक के जिन बच्चो के प्री बोर्ड या पै्रक्टिकल नही है। उनकी कक्षाएं शीतलहर के कारण 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आँनलाइन क्लास चलेगा उन्होने बताया कि जिन स्कूलो में आँनलाइन क्लास के सुविधा नही है। वहा कक्षा 9 सें 12 के बच्चों का अवकाश रहेगा हालांकि कक्षा पहली से आठवी तक सभी स्कूलो में 14 जनवरी तक अवकाश जारी रहेगा।