हरियाणा में 2 चरण में चल रहा भारत जोड़ो यात्रा के 4 दिन राहुल गांधी ने महिलाओं और किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और मुद्दे जानने का प्रयास किया। भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को शाहाबाद पहुंची, जहां लंच ब्रेक के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत सहित अलग-अलग संगठनों से जुड़े दर्जन भर किसानों ने राहुल गांधी से मुलाकात की।
इस दौरान टिकैत ने राहुल के सामने M S P गारंटी कानून लाने की मांग उठाया है और कहा कि यह सुनिश्चित हो कि किसान की कोई भी फसल तय भाव से कम पर न खरीदी जाएगा । इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर किसान नेताओं और राहुल गांधी की करीब लगभग 30 से 50 मिनट पर बात हुई। किसान नेताओं के साथ बात के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि M S P गारंटी कानून सिर्फ बात करने का मुद्दा नहीं है। इस पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि अब तक वे 3000 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान उनसे अनेक युवा मिले। वे किसान के बेटे हैं, लेकिन कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है। किसान बनने को कोई राजी ही नहीं दिखा। ऐसे में पता चल रहा है कि देश में किसानों के हालात कैसे हैं। वे चाहते हैं कि अगले 10 से 15 साल में ऐसे हालात बने कि किसान का बेटा भी किसान बनने को राजी हो। किसान का सम्मान हो और हर फसल का उचित दाम मिल सके। शाहाबाद अनाज मंडी से निकलने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और पत्रकार रवीश कुमार सहित कई किसान नेता यात्रा में शामिल हुए। टिकैत यात्रा में करीब लगभग 15 से 20 किलोमीटर तक साथ चले और योगेंद्र यादव व रवीश कुमार यात्रा के साथ अंबाला की ओर रवाना हुए।