ठंढ से हुई मौत पर मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि दे सरकार:किरण देव यादव
ठंढ से बचे, परहेज करें और सुरक्षित रहें : रंजू कुमारी
खगड़िया। खगड़िया जिला के अलौली निवासी 21 वर्षीय युवा छात्र बलबीर कुमार की ठंढ से मौत हो गई है। जिससे उसके परिवार वालों के उम्मीदों पर वज्रपत हो गया है। इस बावत बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव एवं सरपंच रंजू कुमारी ने सरकार से अलौली नगर पंचायत निवासी कैलाश यादव के 21 वर्षीय पुत्र बलबीर कुमार की मौत पर उसके परिवार को 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की मांग किया है। श्री यादव ने कहा कि बलबीर कुमार होनहार कुशाग्र बुद्धि के आज्ञाकारी अनुशासित छात्र रहे। डिफेंस विभाग में नौकरी होने वाली। इनकी शादी की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में रही। घरेलू एवं कृषि कार्य के साथ पढ़ाई की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले युवा पर घर की उम्मीदें थीं। दिनांक 5 जनवरी 2023 को 1:00 बजे दिन में ठंड लग गई। प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के क्रम में रेफर बाद रास्ते में एंबुलेंस पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी मिलते ही चहुंओर कोहराम मच गया। मातम छा गया। मां बहन भाभी दीदी एवं भाई अरविंद यादव, रणवीर यादव, चाचा जनार्दन यादव , चचेरे भाई सिंटू कुमार चंदन कुमार सभी का बुरा हाल है। बार-बार बेहोश हो रहे हैं। परिजन एवं संबंधी तथा समाज के सभी लोग किंकर्तव्यविमूढ़ हैं। सनद रहे कि मृतक बलवीर कुमार का पिता कैलाश यादव , चाचा कुलदीप यादव विगत वर्षों से जेल में बंद हैं। पुत्र एवं भतीजे के अंतिम दाह संस्कार करने की भाग लेने की जरूरत है।
इधर, पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सह फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव, सरपंच रंजू कुमारी, फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह, समाजसेवी भूमि यादव, सेवा निवृत्त फौजी रूपेंद्र कुमार, पूर्व उप मुखिया प्रमोद यादव, अमरजीत यादव, आदि ने बलवीर कुमार के आकस्मिक मौत पर स्तब्ध हैं तथा गहरी शोक एवं परिजन के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त किया।
सामाजिक कार्यकर्ता किरण देव यादव ने मुख्यमंत्री, जिला पदाधिकारी खगड़िया,अलौली बीडीओ सीओ से मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा देने सहित पूरे बिहार में ठंड से मृत्यु होने पर 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग किया है।