Fri. Feb 14th, 2025

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित पटना जंक्शन पर वर्ष 2023 के शुभागमन पर 01 जनवरी 2023 को प्रातः 11:30 से पटना रेलवे जंक्शन,पटना प्लेटफार्म नंबर्स_1पर, आरपीएफ पोस्ट के पास,पटना के प्रांगण में लायंस क्लब एवम् डॉ राजा बाबू एजुकेशनल वर्ल्ड के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जहां सामान्य बीमारियों के साथ त्वचा और नेत्र संबंधी परामर्श डॉ रवींद्र कुमार चंद्र, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ पप्पू कुमार रॉय, डॉ राजीव रंजन, पवन कुमार नेत्र तकनीकिविद, विकास कुमार ने सेवा दिया। लायन क्लब के जिला अध्यक्ष हर्ष कुमार, लायन अंजली कुमारी, लायन बबिता सिन्हा, लायन आर कुमार, रेल डीएसपी हेड क्वार्टर सुशांत चंचल एसआरपी प्रमोद मंडल शामिल हुए। उपर्युक्त जानकारी डॉ राजा बाबू ने मीडिया को दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply