Tue. Jul 1st, 2025

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नगर परिषद नरकटियागंज के सभापति प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड के नामजद अभियुक्त फिरदौस के आत्मसमर्पण की खबर मिल रही है। हमारे सूत्र बताते हैं कि उसने लखनऊ में न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है।
यूपी-बिहार पुलिस के मोस्टवांटेड फिरदौस ने लखनऊ में किया सरेंडर, हत्या समेत कई मुकदमों में वांछित है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ के कैंट थाना क्षेत्र में बिल्डर वीरेन्द्र उर्फ गोरख ठाकुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी फिरदौस ने गुरुवार को लखनऊ की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार पुलिस फिरदौस 2 दिसंबर 2022 को नरकटियागंज में प्रॉपर्टी डीलर व मुख्य पार्षद प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव की हत्या का नामजद अभियुक्त भी है। इस मामले में बिहार पुलिस उसकी तलाश में हैं। डीसीपी लखनउ की पुष्टि उपरांत बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने फिरदौस के सरेंडर की बात मीडिया को बताया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply