बेतिया पुलिस की कार्रवाई में लुटेरे गिरफ्तार, 242880 रुपए बरामद
बेतिया : एसबीआई बैंक का मलाही टोला शाखा जो कि बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। यह शाखा बेतिया नगर से पश्चिम संत घाट बड़ा नहर रोड स्थित है। बुधवार के दिन करीब 11:00 बजे 6 हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर हथियार के बल पर लाखों रुपए नगद लूट लिए और अगल बगल के लोग और बैंक कर्मी अभी कुछ समझ पाते वहां से अपराध कर्मी भागने में सफल भी हो गए ज्ञात हो कि यह शाखा के अगल-बगल कई घर और दुकानें हैं इसके अलावे यह रोड से कई गांव के लोग अपना कारोबार करने अथवा मजदूरी करने बेतिया शहर में आते जाते रहतें हैं। लेकिन फिर भी 11:00 बजे दिन में अपराधियों ने इस बैंक को लूट लिया।
इस दौरान 7 फायरिंग की खबर मिली, पुलिस ने 4 खोखा भी बरामद किया है। गिरफ्तार लुटेरों की जानकारी पुलिस ने अभी नहीं दिया है। एसपी बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा ने मीडिया को बताया कि आग्नेयास्त्र के साथ 5 लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए हैं और 242880 रुपए बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि बैंक से कुल 8,29,655 रुपए की लूट हुई। इन दिनों हत्या और बैंक लूट की घटना आम बात हो गई है। आये दिन अपराधी आसानी से अपराधकर्म को अंजाम दे रहे हैं। हालाकि पुलिस ने लुटेरों के साथ लूट की आंशिक राशि भी बरामद कर लिया है।