पुराना बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपुरवा ओवरब्रिज के पास साइकिल व बाइक सवार का हुआ मौत
कोतवाली पटेल चौक के पास अज्ञात युवक की मौत बस्ती मे हो गया । फोरलेन पर शहर के पास दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। और एक व्यक्ति घायल हो गई । रविवार सुबह लखनऊ की तरफ से काले रंग के बिना नंबर का कार गोरखपुर की तरफ जा रहा था । चैनपुरवा ओवरब्रिज से आगे बढ़ते ही सामने से आ रहा बाइक व साइकिल सवार को कार ने चपेट में ले लिया। आसपास के लोगो ने की सूचना पर पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंचा । वहां गंभीर रूप से घायल हुआ पड़ लगभग 50 वर्षीय साइकिल सवार भानु प्रताप पुत्र वंशराज निवासी रुधौली थाना पुराना बस्ती और बाइक सवार 36 वर्षीय लालचंद पुत्र मोती निवासी बक्सर थाना नगर जनपद बस्ती व कार में फंसे चालक को जिला अस्पताल भिजवाया।
उधर, फोरलेन पर बड़ेवन टोल प्लाजा के पास स्थित पटेल चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रविवार को तड़के करीब चार बजे हुई घटना में उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके शरीर पर लाल रंग की टीशर्ट, काले रंग की पैंट व काले रंग का बैग पाया गया। जिसमें एक जोड़ी जूते, जींस की पैंट, नीले रंग का लोवर रखा था।