Wed. Dec 4th, 2024

रायपुर से जबलपुर जा रहा कांकेर ट्रैवल्स के बस रविवार को रात लगभग 9 बजे अचानक अनियंत्रित हो गया । इस घटना मोहन नगर थाना अंतर्गत सिंधी कॉलोनी के करीब हुई। तेज रफ्तार बस करीब 65 मीटर तक अनियंत्रित हालत में दौड़ते रही। इस दौरान कार समेत 5 अन्य वाहनों को बस ने अपनी चपेट में ले लिया। घसीटते हुए बस मोहन नगर थाने के सामने स्थित ट्रांसफार्मर के पास आकर टकराई। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर सादिक नूरी से प्रारंभिक पूछताछ किया गया है।

उनहो ने बताया कि आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। इससे सामने चल रही कार समेत 5 गाड़ियों को चपेट में आ गया इस दौरान । बस के सामने पहिए के नीचे फंसे वाहनों को ड्राइवर घसीटते हुए मोहन नगर थाने के सामने तक ले गया। इधर घटना के बाद हंगामा मच गया। बस में सवार यात्रियों ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद मे बस ड्राइवर ने अपने बोस को खबर दिया । दूसरी बस के इंतजाम किए गए और यात्रियों को जबलपुर के लिए रवाना किया गया। इधर पुलिस ने अन्य बस को जब्त कर लिया है। केस दर्ज किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply