बेतिया: स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर सशस्त्र सीमा बल 44 वीं वाहिनी नरकटियागंज में सफाई अभियान प्रारंभ किया गया। इसको लेकर पहली दिसंबर 2022 को कैंपस क्षेत्र में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा में 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट अनिल कुमार सिंह ने सभी बलकर्मियों को आस पास के क्षेत्र को साफ़ व स्वच्छ रखने के निर्देश दिया। एसएसबी के सभी बलकर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली।कार्यक्रम के क्रम में 44 वाहिनी के पदाधिकारीगण 03, अधीनस्थ पदाधिकारी – 15 , तथा अन्य – 75, कुल – 90 बलकर्मी उपस्थित रहे।