Fri. Dec 27th, 2024

ग्राम सिरसा बकरियांवाली में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया है जिसमे खो-खो, वॉलीबाल व दौड़ आदि खेलों में खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा विजेता खिलाड़ियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित करते हुए खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। ग्राम सिरसा बकरियांवाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को करवाए गए इन है ग्राम सिरसा ओलंपिक खेलों में स्कूली विद्यार्थियों सहित ग्राम सिरसा के अन्य बच्चों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है । क्योंकि प्रतियोगिता सामान्य होने की वजह से कोई भी बच्चा भाग लेने के लिए स्वतंत्र है । खेल का शुभारंभ नवा निर्वाचित सरपंच विद्यादेवी व ओमप्रकाश कासनियां ने किया तो वहीं इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग समाज सेवी रणजीत बाना, मदन पूनियां, अध्यापक बीएस चाढ़ीवाल, महावीर पीटीआई, विनोद कासनियां, राजवीर सिंह, अजयपाल, सुनील, ईश्वर, मुकेश कासनियां व राजेंद्र सहारण उपस्थित थे। लंबे समय के अंतराल के बाद हुए खेलों के आयोजन को देखकर खिलाड़ियों में खुशी व दर्शकों में भारी उत्साह देखा जाता है ।

नवनिर्वाचित सरपंच विद्यादेवी ने कहा कि उनका लक्ष्य भविष्य में खेलों को और अधिक विस्तार देना चाही है। ताकि विद्यार्थियों में अनुशासन के साथ शारीरिक और मानसिक तनाव न आए। इसके अलावा अगर बच्चे खेलों से जुड़े रहेंगे तो नशा व सामाजिक बुराइयों से दूर होंगे। इसलिए ग्राम में समय-समय पर इस प्रकार के खेलों का आयोजन करवाया जाएगा और जहां खिलाड़ियों के समक्ष खेल सामग्री की कमी आएगी उसकी पूर्ति निजी कोष या पंचायत की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply