Thu. Dec 26th, 2024

बाढड़ा खंड के नवनिर्वाचित जिला पार्षद व ब्लॉक समिति के विजेताओं ने मुख्य क्रांतिकारी चौक पर महाशय मंशाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन सेवा का संकल्प लिया। परिणाम घोषित होने के बाद विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने गुलाल लगाकर और ढोल बजा कर नाचकर खुशी मनाई। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढ़ी समर्थित वार्ड 7 से प्रत्याशी शर्मिला देवी को जिला परिषद चुनाव में सबसे बड़ी जीत मिली है। जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद शर्मिला देवी मुख्य क्रांतिकारी चौक अपने समर्थकों के साथ पहुंची। इस दौरान पूर्व चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप , सुरेश विजेता का स्वागत किया। प्रत्याशी शर्मिला देवी ने महाशय मंशाराम व राजा महताब सिंह की प्रतिमाओं पर माला से स्वागत किया है ।

इस प्रकार से वार्ड 6 से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य सुनील ने जीता है । सुनील हड़ोदी का सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, भाजपा नेता रामबीर बेरला, महेंद्र रुदड़ौल आदि सांसद धर्मबीर सिंह समर्थकों ने फूल माला से स्वागत किया। वार्ड 8 से सामान्य वर्ग की सीट पर डालावास के पूर्व सरपंच मंदीप श्योराण के जीत दर्ज की। जजपा नेता शमशेर जगरामबास, सुधीर पंचगावां, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राम किशन , मुकेश , संदीप , ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

Spread the love

Leave a Reply