बेतिया: ‘नशा मुक्ति दिवस’ पर संयुक्त आयुक्त मद्यनिषेध बिहार पटना का कार्यालय पत्रांक- 11 / नीति ( उत्पाद पदक) 06-05/ 2016, 8892/अनु., दिनांक- 24 नवंबर 2022 के आलोक में ज्ञान भवन, पटना में आयोजित समारोह में वर्ष 2021-2022 के लिए उपेन्द्र नाथ वर्मा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक बेतिया, मुकुल परिमल पाण्डेय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया एवं पुअनि खालिद अख्तर थानाध्यक्ष नौतन थाना को मद्यनिषेध से संबंधित प्रशंसनीय कार्य करने पर उत्पाद पदक / प्रशस्ति पत्र के लिए चयन किया गया है। उपर्युक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा ने मीडिया को दी।
मद्यनिषेध से संबंधित प्रशंसनीय कार्य, उत्पाद पदक / प्रशस्ति पत्र के लिए चयन
ByAwadhesh Sharma
Nov 26, 2022By Awadhesh Sharma
न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन