बिलासपुर मे आढ़ती को लाखों रुपये का चूना लगाकर फरार होने वाला आरोपी को बरमाणा थाना मे पुलिस ने झारखंड के राजमहल मे गिरफ्तार किया है। उसे वीरवार को बिलासपुर अदालत में पेश किया जा रहा है । जहां से उसे लगभग 4 से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी आढ़ती का मुंशीकल रहा है। वह आढ़ती के 3,10 ,400 रुपये लेकर फरार हो गया था। मामले की शिकायत 7 अक्तूबर को बरमाणा थाना में केस की गई थी।
शिकायत में किरतपुर, जिला रोपड़, पंजाब के रहने वाले एक आढ़ती ने बताया था कि वह किसानों से गेहूं की खरीद करके उसको बेचने का धंधा करता था । उसके पास एक ट्रक भी है इसे बरमाणा सीमेंट फैक्ट्री में ढुलाई के लिए लगा रखा है। ट्रक पर एक चालक कार्यरत है और गेहूं के व्यापार का हिसाब किताब करने के लिए झारखंड के रहने वाले गांधी महतो को 8 साल से रखा है। 18 सितंबर को ट्रक में गेहूं लोड करके किरतपुर से शोघी, जिला शिमला के लिए भेजा। चालक के साथ मुंशी गांधी महतो भी गया। शोघी में गेहूं की कीमत 3,10 ,400रुपये मुंशी ने प्राप्त हुआ है । इसके बाद वह 2 ट्रक में बरमाणा आ गए। वहां से 20 सितंबर को गांधी महतो पैसे लेकर किरतपुर को चल पड़ा, लेकिन वह किरतपुर नहीं पहुंचा। अपने तौर पर गांधी महतो से बात करनी चाही तो फोन स्विच ऑफ आया। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने अपने मेहमान के साथ षड्यंत्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।