Mon. Dec 23rd, 2024

काग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में शुरु होगा। इससे पहले ही यात्रा के दौरान बम के धमाके करने का धमकी मिली है। इस धमकी भरे पत्र को जिस लिफाफे में भेजा गया है। उस पर भेजने वाले के तौर पर भाजपा विधायक चेतन कश्यप् का नाम लिखा है। पुलिस ने इस मामले को जांच शुरु कर दिया है।

इस पत्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भी गोली मारने की धमकी दी है। कमलनाथ का इस पर कहना है। 1984 में पूरे देश में भयंकर दंगा हुए। सिखों का कतले आम किया गया किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवज नही उठाई इंदिरा गांधी की कमलनाथ नें 1 नवंबर के आखिर में इंदौर में जगह जगह भयानक बम विस्फोट होगे और बम विस्फोटो से पूरा इंदौर दहल उठेगा बहुत जल्दी ही राहुल गांधी के यात्रा के समय कमलनाथ को गोली मार दी जाएगी राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवाया जाएगा कि यात्रा को सुरक्षा देना राज्य सरकार के जिमेदारी है।

Spread the love

Leave a Reply