Thu. Dec 26th, 2024

कांग्रेस राजीव गांधी हत्याकांड के खिलाफ 6 दोषियों की रिहाई वाले सुप्रीम कोर्ट मे फैसले को चुनौती देने की तैयारी कर रही है. पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला किया है.

राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आवाज उठाई है. अब पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है. एजेंसी के मुताबिक जल्द ही कांग्रेस पुनर्विचार याचिका दायर करेगी. बता दें कि इससे पहले केंद्रसरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की गुजारिश की थी. सुप्रीम कोर्ट ने ही राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी साबित हुए छह लोगों को बीते दिनों रिहा करने का आदेश दिया था केंद्र ने अपनी याचिका में कहा था कि केंद्र सरकार को अपनी बात कहने का पर्याप्त अवसर दिए बिना दोषियों की रिहाई का फैसला किया गया. केंद्र ने कहा कि सुनवाई के दौरान प्रक्रियात्मक चूक हुई, जिसकी वजह से केस में केंद्र सरकार की भागीदारी ना के बराबर रही केंद्र ने इसे न्याय देने में विफलता बताया था.

Spread the love

Leave a Reply