Thu. Jan 2nd, 2025

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में जीवन राम राजगढ़िया ट्रस्ट संचालित मां शारदा हेल्थ क्लिनिक का विधिवत उद्घाटन रविवार को किया गया। बेतिया स्थित एनएच 727 के दक्षिण एमबीबीएस एवं इंटरनल मेडिसिन में एमडी डॉ राकेश रौशन, डॉ नीतू कुमारी एमबीबीएस एमएस एम्स गायनो में सेवा दे चुकी हैं। बेतिया वासियों और जिला के लोगों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मां शारदा हेल्थ क्लिनिक में शल्य, मेडिसिन चिकित्सा सेवा सुलभ कराया जाएगा। मां शारदा हेल्थ क्लिनिक के प्रबंध निदेशक केदार प्रसाद ने बताया कि ‘हमारा लक्ष्य आपका उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा’ के सिद्धांत पर सात दिन और 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराने को संकल्पित है। मां शारदा हेल्थ क्लिनिक के उद्घटनकर्ता मुख्य अतिथि गोविंद प्रसाद राजगढ़िया ने कहा कि ‘मां शारदा हेल्थ क्लिनिक’ का लक्ष्य बेतिया एवं क्षेत्रवासियों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। श्री राजगढ़िया ने कहा कि मां शारदा हेल्थ क्लिनिक में रोगियों को महानगरीय स्वास्थ्य सुविधा और चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने कहा कि डॉ राकेश रौशन जेनरल फिजिसियन, मधुमेह, हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। वे अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली में ईको कार्डियोग्राफी, बैस्कुलर डॉप्लर का कार्य संपादित कर चुके हैं। ई- स्कॉर्ट फोर्टिस हार्ट इनस्टिच्यूट दिल्ली में वरीय कॉर्डियोलॉजिस्ट रह चुके हैं, इण्डियन एकेडमी ऑफ ईको कॉर्डियोग्राफी के सदस्य हैं। डॉ नीतू कुमारी एमबीबीएस एमएस है, उन्होंने एम्स दिल्ली गायनो विभाग एवं डीडीयूएच अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ के रुप में कार्य कर चुकी हैं।

उपर्युक्त नव उद्घाटित मां शारदा हेल्थ क्लिनिक में ईको कार्डियोग्राफी, डॉप्लर, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराएगा। बताया गया है कि ईको कार्डियोग्राफी, डॉप्लर एवं अल्ट्रासाउंड के लिए पहला अत्याधुनिक मशीन बेतिया में स्थपित किया गया है। हृदय, पेट एवं खून की नली की जांच भी अत्याधुनिक मशीन से की जाएगी। नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी, निःसंतान रोगियों, अनियमित मासिक, बच्चादानी का ऑपरेशन, गर्भाशय में गांठ, की चिकित्सा भी की जाती है। मां शारदा हेल्थ क्लिनिक के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, निशांत राज, तुफैल अहमद, पंडित मनोज मणि तिवारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply