Sun. Dec 22nd, 2024

भिलाई के हाउसिंग बोर्ड लाल पानी टंकी के पास एक सूने मकन में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवर व नगदी चोरी कर ली। घरवालों को जब चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत भिलाई के जामुल थाने में दुर्ज कराई। सौरभ सरोदे ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। 17 अक्टूबर की रात वह अपनी मां निर्मला सरोदे के साथ नागपुर के लिए निकला था। वह रात 11.30 बजे घर में ताला बंद कर गया था। दिवाली के दिन 24 अक्टूबर की सुबह 8 बजे वह घर लौटा। जैसे ही वह घर पहुंचा तो देखा कि घर के सामने का ताला टूटा हुआ है।

सामने गेट में ताला लगा था। वह उसका ताला खोलकर अंदर घुसा तो मेन दरवाजे का ताला ही नहीं था। अंदर जाकर देखा तो घर में रखे आलमारी को तोड़कर उसका सारा सामान फैला पड़ा था। आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। उसके अंदर रखे नगदी व सोने चांदी के जेवर कोई चोरी कर ले गया था।
डेढ़ लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही चोरी
सौरभ ने बताया कि उसके घर से 2 सोने के मंगलसूत्र, 2 गोल्ड के गले का हार, सोने की कान की बाली 1, सोने का लॉकेट 1, सोने का छोटा चेन 1, चांदी की पायल 2 जोड़ी चोरा हो गई थी। इस जेवर के साथ आलमारी में नगदी रकम 100, 50, 20 और 10 के नोट ऱखे थे। पीड़ित के मुताबिक उसके घर में डेढ़ लाख से अधिक का सोना चांदी और नगदी था।

Spread the love

Leave a Reply