Thu. Dec 26th, 2024

एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिंदे और फडणवीस एमसीए चुनाव के मुद्दे पर साथ बैठकर ‘डिनर पॉलिटिक्स’ किया। एमसीए चुनाव की पूर्व संध्या पर मुंबई के वानखेड़े मैदान स्थित गरवारे क्लब में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार तीनों नेता एक साथ आए थे

हाराष्ट्र की सियासत में बीते कुछ समय से बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले है। ढाई साल पहले अलग-अलग विचारधाराओं वाले दलों में गठबंधन हुआ और महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार बनी। उसके बाद एकनाथ शिंदे के विद्रोह से एक नया राजनीतिक समीकरण बना और बीजेपी सत्ता में आ गई। इस बीच, अब मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बढ़ती नजदीकियों ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा छेड़ दी है। आज ये तीनों नेता पहली बार एक साथ आने वाले हैं। हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिंदे और फडणवीस एमसीए चुनाव के मुद्दे पर साथ बैठकर ‘डिनर पॉलिटिक्स’ किया। एमसीए चुनाव की पूर्व संध्या पर मुंबई के वानखेड़े मैदान स्थित गरवारे क्लब में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार तीनों नेता एक साथ आए थे। आज से देशभर में दिवाली का आगाज हो गया है। इस मौके पर मनसे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में दीपोत्सव का आयोजन किया है और इसके लिए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया गया है। दीपोत्सव का उद्घाटन एकनाथ शिंदे करेंगे। बताया जा रहा है कि उद्घाटन के लिए शाम चार बजे एकनाथ शिंदे के शिवाजी पार्क पहुंचने की संभावना है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि राज ठाकरे, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की तिकड़ी एक साथ नजर आएगी। बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता में आने के बाद राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की प्रशंसा की थी। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे से उनके आवास पर जाकर मुलाकत की। इस मौके पर शर्मिला ठाकरे ने उनकी तारीफ की थी. साथ ही एकनाथ शिंदे गणेशोत्सव के दौरान राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे। इस दौरान राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा हुई।

Spread the love

Leave a Reply