बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध गांजा तस्करी पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को एक बार फिर से सफलता मिली है। नगरनार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर की जा रही है।
इसके बाद थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर धनपुंजी नाके की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम द्वारा धनपुंजी में संदेह के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर पकड़ा गया। इनसे पूछताछ करने पर दोनों ने अपना-अपना नाम तारक गोप एवं गोपाल मंडल दोनों निवासी माना कैम्प रायपुर का होना बताया। दोनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 50 किलोग्राम गांजा मिला। दोनों आरोपियों के खिलाफ 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 50 किलो गांजा, 1 मोबाइल जब्त किया गया है। जब्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 2,50,000 रुपए आंकी गई है। गौरतलब है कि नगरनार पुलिस हर दूसरे दिन गांजा पकड़ रही है।