नंदिनी रोड से अंग्रेजी व सरकारी शराब दुकान को हटाने के पिछले 38 दिनों से लगातार धरना आंदोलन जारी है। रविवार शाम इसके विरोध में मशाल रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हुए। सभी ने भाजपा पार्षद पीयुष मिश्रा के नेतृत्व में भिलाई नगर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से शराब दुकान हटाने की मांग की है। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मशाल हाथ में लेकर रैली में अपना रोध दर्ज कराया। उन्होंने एक स्वर में नंदिनी रोड की देशी और विदेशी शराब दुकान को हटाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। पार्षद पीयूष मिश्रा ने बताया कि नंदिनी रोड पर देशी और विदेशी शराब दुकान का काफी समय से संचालन किया जा रहा है। ये दुकाने भिलाई नगर विधायक की दुकान हैं। उन्होंने इसे किराये पर दिया हुआ है। मेन रोड पर शराब दुकान संचालित होने से यहां के स्थानीय रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां के व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इन दोमों शराब दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन स्तर पर भी मांग की जा चुकी है। उनके द्वारा ध्यान न दिए जाने पर लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है।
शराबियों के लिए खोला निशुल्क चखना सेंटर
पीयुष मिश्रा के नेतृत्व में पिछले 38 दिनों से चल रहा यह आंदलोन हर दिन अलग-अलग रूप में किया जा रहा है। दो दिन पहले यहां डीवाय ब्रांड की शराब की बोतलों का स्टॉल लगाया गया था तो वहीं शराब खरीदकर पीने वालों के लिए निशुल्क चखना सेंटर खोल कर विरोध दर्ज किया गया। इस चखना सेंटर में शराब खरीदने वाले लोगों से निवेदन किया गया कि टीम डीवाई द्वारा लगाए गए निशुल्क चखना सेंटर से पानी, सोडा, कोल्डड्रिंक भजिया, पकौड़ा ग्लास निशुल्क ले जाए और बदले में अपने विधायक जी को शराब पीने के लिए इतना अच्छा माहौल बनाकर देने के लिए धन्यवाद दीजिए।