उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हनुमान मंदिर में मूर्ति खंडित करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. लखनऊ में स्थित टीले वाली मस्जिद के पास लेटे हुए हनुमान मंदिर है. यहां पर सुबह मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने तौफीक को गिरफ्तार किया था. मंदिर पुजारी के मुताबिक, दो मूर्ति खंडित की गईं हैं, जिसमें एक शनि देव की और दूसरी हनुमानजी की मूर्ति है. हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी के घर पहुंचा आजतक और इस मामले में जानकारी हासिल की. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.