Sat. Dec 14th, 2024

रैपर और सिंगर बादशाह को फिर से प्यार हो गया है. 2 साल पहले अपनी पत्नी से अलग हुए बादशाह की लव लाइफ में पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी की एंट्री हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं. दोनों का 1 साल से अफेयर चल रहा है. अभी तक दोनों ने अपना रिलेशनशिप लो प्रोफाइल रखा है

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ईशा और बादशाह की मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. पहली मुलाकात में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों का फिल्मों और म्यूजिक को लेकर सेम टेस्ट था, इसलिए उनकी वाइब्स बहुत जल्द मैच हुई. बादशाह और ईशा ने अपने रिश्ते के बारे में परिवार को बता रखा है. रिपोर्ट में जानते हैं ईशा रिखी के बारे में. ईशा पंजाबी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2013 में मूवी से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था. सिप्पी गिल के अपोजिट उन्होंने इस मूवी में काम किया था. वे कई पंजाबी सुपस्टार्स संग काम कर चुकी हैं.

Spread the love

Leave a Reply