Mon. Sep 29th, 2025

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के साठी थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव में जंगल से भटका हुआ एक “शाही” पहुंच गया।

जिसपर जानवर भीड़ गए, उत्साही किशोर एवं युवाओं ने उसे पकड़ कर सुरक्षित रख दिया है। इसकी सूचना सोसल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर दी गई है। जिससे वन विभाग के पदाधिकारी उसे आकर ले जाएं। उसे युवकों को बचाते देख धर्मपुर निवासी विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि गौसुल आज़म ने कहा कि ‘ शाही’ पूर्णतः सुरक्षित रखा गया है, जिसे वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply