Sun. Dec 22nd, 2024

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के अंजोरीपाली गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। गांव एक आदमी अपने घर की छत पर टंकी में शराब भरकर उसे अवैध तरीके से बेचा करता था। आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला खरसिया चौकी क्षेत्र का है।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मनोज जोल्हे अपने घर की छत पर टंकी में महुआ शराब बनाकर भरता था। घर के नीचे ही एक कमरे में आरोपी एल्यूमीनियम की गेट के सहारे छिपाकर एक पाइप लाइन बिछा रखा था। उसी पाइप लाइन में नल लगा रखा था। जब उसके पास ग्राहक आते थे, तब वो इसी नल से शराब निकालकर उन्हें देता था।

मुखबिर से जब इस इस बात का पता चला तो आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के घर छान-बीन को पहुंची। शुरुआती जाँच में आरोपी घर में शराब होने की बात से मुकर गया। लेकिन एक-एक जगह की बारीकी से जांच करने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने ही अपने पूरे गोरखधंधे का खुलासा टीम के सामने किया। जब आबकारी विभाग ने आरोपी के घर की टंकी की तलाशी ली, तो उसमें 30 लीटर महुआ शराब मिली

Spread the love

Leave a Reply