भिलाई. मैत्रीबाग में फूड पार्क बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जगह तय कर लिया गया है। इससे प्रबंधन के आए में इजाफा होगा। प्रयास किया जा रहा है कि फूड पार्क में केवल बड़े ब्रांड को ही शामिल किया जाए। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को जायकेदार वेंजन का लुत्फ उठाने को मिले।
25 से अधिक स्टॉल बनाने की योजना मैत्रीबाग में मुख्यद्वार के करीब बनाए गए भारतीय नक्शे के पीछे हिस्से में 25 से अधिक स्टॉल तैयार करने की योजना है। स्टॉल को इस तरह से बनाया जाएगा कि यहां किसी भी बड़े ब्रांड को स्टॉल शुरू करने में दिक्कत न हो। बड़े ब्रांड को ही यहां प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे आने वाले बेहतर और उम्दा फूड मिले। बुनियादी तैयारी पहले करेगा प्रबंधन नगर सेवाएं विभाग फूड पार्क के नाम पर मैत्रीबाग में बुनियादी तैयारी शुरू में करेगा। प्रस्ताव में इस स्थल तक पहुंचने के लिए पेवर ब्लाक लगाकर मार्ग तैयार करने की बात है। जिससे आने वाले पर्यटकों को परेशानी न हो। इसी तरह से स्टॉल लगाने के लिए स्ट्रक्चर भी तैयार करके दिया जाएगा। इसके बाद यहां जिस कंपनी को अपना स्टॉल लगवाना होगा। वह बीएसपी को तय रकम हर माह या वर्ष में देगा। इस तरह से 25 से अधिक स्टॉल से कंपनी को रकम मिलने लगेगा।