छत्तीसगढ़ में दुर्ग-रायपुर नेशनल हाइवे पर एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट डेवलप किया जा रहा है। दुर्ग के कुम्हारी स्थित 100 साल पुराने बड़ा तालाब को राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त पिकनिक स्पॉट बनाया जा रहा है। लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस तालाब को सुंदर और आकर्षक बनाया जा रहा है। यह तालाब दुर्ग, भिलाई और रायपुर के लोगों के लिए परिवार के साथ समय बिताने का सुंदर स्पॉट होगा। सीएम भूपेश बघेल जल्द ही इसका लोकार्पण करेंगे
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत से ही नगर पालिका परिषद कुम्हारी और दुर्ग जिला प्रशासन ने इसे मेट्रो सिटीज की तर्ज पर पिकनिक स्पॉट तैयार करने की योजना बनाई थी। कुम्हारी के आने वालों को यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। बड़ा तालाब में चौपाटी बनाया गया है। इसके साथ ही यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन, बोटिंग और प्लेइंग जोन की सुविधा होगी