छत्तीसगढ़ को 20 साल बाद दोबारा इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। 18से 28 सितंबर तक राजधानी में होने जा रहे महाकुंभ मे 15 देशों के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच मुकाबले कराए जाएगे जिसमे दिल्ली ओपन का किताब जीत चुके जाँर्जिया के ग्रैंड मास्टर लेवान पंतसुलाइया को पहली वरीयता मिला है। जबकि रशिया के बोरिसा सवचेंको को तीसरी वरीयता दी गई हैं इसके अलावा इस टूर्नामेंट में कुल 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर 16 ग्रैड मास्टर 27 इंटरनेशनल मास्टर 3 वुमन ग्रैड मास्टर 11 वुमन इंटरनेशनल मास्टर और 4 फिड़े मास्टर खिलाड़ी शामिल हो रहे है। गुरुचरण होरा ने बताया कि इस टूर्नामेंट मे खिलाड़ियो को दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स में बाटकर मुकाबले कराए जाएगंे जिसमे मास्टर्स कैटेगरी मे विजेताओ को 23 लाख रुपय और चैलेंजर्सं कैटगरी मे विजेताओ को 12 लाख रुपए एवं ट्राँफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। 2002 इंटरनेशनल सीएम ट्राँफी रायपुर मे हुए थे।