दीपक अपनी पत्नी रीना के साथ ककरौला के तारा नगर में रहता है और अपने चाचा गोवर्धन की किराने की दुकान में काम करता है। दीपक ने बताया कि कुछ दिन पहले दुकान में उधारी को लेकर इलाके में रहने वाले दीपक के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। दीपक ने उसके भाई कुंदन के जेल से बाहर आने के बाद उसे देख लेने की धमकी दी थी।
द्वारका नार्थ इलाके में उधार के पैसे मांगने पर एक युवक ने जेल से निकले अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर दुकानदार के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकानदार और उसके भतीजे के साथ साथ बचाव में आई महिलाओं की पिटाई कर दी और मौके पर गोलीबारी कर फरार हो गए। गोली किसी को नहीं लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चार लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मारपीट और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। दीपक अपनी पत्नी रीना के साथ ककरौला के तारा नगर में रहता है और अपने चाचा गोवर्धन की किराने की दुकान में काम करता है। दीपक ने बताया कि कुछ दिन पहले दुकान में उधारी को लेकर इलाके में रहने वाले दीपक के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। दीपक ने उसके भाई कुंदन के जेल से बाहर आने के बाद उसे देख लेने की धमकी दी थी। 24 सितंबर की रात दीपक अपने परिवार के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान आरोपी दीपक अपने भाई कुंदन और कई साथियों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने दीपक की पिटाई शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर आस पास के लोग वहां जमा हो गए। सभी हमलावर उसे देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए।