Wed. Dec 4th, 2024

जिले के पांचों ब्लाक में बीते तीन माह के भीतर पढ़ाए गए कोर्स का आंकलन करने के लिए प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए तिमाही परीक्षा 26 सितंबर से शुरू हो रही है। अब तक जिले में 1420 स्कूलों में अब तक 30 फीसदी कोर्स ही पूरा हो सका है। इस पूरा हुए कोर्स के भीतर से सवाल पूछे जाएंगे। तिमाही परीक्षा में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। जिले के 1420 हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में 26 सितंबर से तिमाही परीक्षा शुरू होगी, जो एक सितंबर तक चलेगी। परीक्षा में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक और कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी। कब किस विषय की परीक्षा होगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल व स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग की ओर से समय सारिणी जारी कर दी गई है। विषय अनुसार पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply