बैंक आँफ बडौदा को भारत सरकार की राजभाषा कीर्ति पुरस्कार योजना के अंर्तगत प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बडौदा को नराकास की श्रेणी में ‘ख’ भाषिक क्षेत्र के तहत द्वितीय पुरस्कार मिला है। सूरत में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह व द्वितीय अखिल भारती राजभाषा सम्मेलन के दौरान ये पुरस्कार दिए गए। गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय अजय कुमार मिश्रा व निशिथ प्रामाणिक की उपस्थिति मे ये पुरस्कार बैंक के कार्यपालक निदंेशक अजय कें खुराना और मुख्य महाप्रबंधक (परिचालन) व समिति के अध्यक्ष दिनेश पंत ने प्राप्त किए।