Fri. Jan 3rd, 2025

देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में मानसूनी बारिश का सिलसिला पूरे सितंबर तक जारी रह सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के सीनियर अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत से मानसून के अगले दो हफ्ते बाद पीछे हटने की संभावना है। सामान्य तौर पर देश के इन इलाकों से 17 सितंबर से मानसून खत्म होने लगता है। यानि कि 4 महीने के मानसून सीजन का यह आखिरी हफ्ता है।उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह की शुरुआत के दौरान 47% बारिश की कमी थी, जहां शुक्रवार को मानसून के अंत में तेज बारिश हुई। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, ‘यूपी में प्रवेश करने वाला इस मानसून सीजन में यह पहला लो प्रेशर सिस्टम था। इस मानसून में कुल 11 लो प्रेशर सिस्टम थे, लेकिन ये सभी यूपी से 300-400 किमी दक्षिण में चले गए, जिससे सूखे की स्थिति बनी थी। भारी बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहने का अनुमान हैउत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से लखनऊ सहित 6 जिलों में कच्चे मकान या निर्माणाधीन इमारतें ढह गई हैं। इसकी चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। डरा देने वाली इन घटनाओं का सिलसिला शुक्रवार को सूबे की राजधानी लखनऊ से शुरू हुआ, जब सुबह साढ़े सात बजे शहर में एक निर्माणाधीन दीवार के ढहने से 9 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मारे गए सभी 9 मृतक और 2 घायल झांसी जिले के निवासी हैं, जिनका ताल्लुक आदिवासी समुदाय से हैं।

Spread the love

Leave a Reply