Wed. Dec 25th, 2024

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान गिरावट देखी गई है, जिसका असर आज खुदरा बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी दिखा. ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड और डब्‍ल्‍यूटीआई दोनों के भाव में कमी आई है,ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम भी नीचे आए हैं. पिछले 24 घंटों में ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड और डब्‍ल्‍यूटीआई दोनों के भाव में नरमी आई है, जिसका असर घरेलू खुदरा बाजार पर भी दिखा है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी ताजा रेट के अनुसार, आज भी दिल्‍ली, मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन यूपी से बिहार तक कई शहरों में रेट बदल गए हैं. गाजियाबाद में आज पेट्रोल 32 पैसे सस्‍ता होकर 96.26 रुपये लीटर और डीजल 30 पैसे गिरकर 89.45 रुपये लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 1 पैसे गिरकर 96.57 रुपये और डीजल भी 1 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर हो गया है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 17 पैसे घटकर 107.48 रुपये और डीजल 16 पैसे गिरकर 96.26 रुपये लीटर पहुंच गया है.

Spread the love

Leave a Reply