पावर हाउस चौक स्थित प्रकाश ट्रेडर्स नामक कपड़े की दुकान में बुधवार की रात करीब 9.45 बजे अचानक आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। इसके चलते कपड़े की इस दुकान के सारे सामान जलकर खाक हो गए। सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर भीड़ भी जुटी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना आई। इसके बाद दलबल के साथ टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले बिजली तारों पर आग लगे देखा गया। इसके बाद आग लगातार बढ़ते गई। इस बीच दुकान से सभी कर्मचारियों और अन्य को बाहर निकाला गया। इतने में आगे बढ़ गई। फायर ब्रिगेड की टीम जब पहुंची, तब तक आगे फैल चुकी थी।