रेवाड़ी। जम्मू कश्मीर पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने मंगलवार को देश में 33 स्थानों पर छापा मारा। छापे के तहत शहर के मॉडल टाउन स्थित मकान नंबर 246 में भी सुबह करीब सात बजे टीम ने छापा मारा। टीम ने करीब आठ घंटे तक रिकॉर्ड खंगाला। दोपहर बाद टीम पांच-छह फाइल और एक लैपटॉप लेकर रवाना हुई।
रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित सीए अजय ऐरन के आवास पर सुबह सात बजे हिमाचल नंबर की इनोवा गाड़ी में सवार होकर पहुंची सीबीआई सी सात सदस्यीय टीम। सीबीआई की कार्रवाई करीब तीन बजे तक चली। जांच के दौरान सीबीआई ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। किसी भी व्यक्ति को न तो घर के अंदर जाने दिया और न ही किसी को बाहर निकलने दिया। अजय ऐरन के परिवार के सदस्य व रिश्तेदार भी घर के बाहर साढ़े सात घंटे इंतजार करते रहे। जानकारी मिलने के बाद सीए एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन उनको भी अंदर नहीं जाने दिया गया। एसोसिएशन के सदस्य बाद में वापस चले गए। जांच के बाद टीम कुछ भी बोलने से मना कर दिया। तीन स्थानों पर सीबीआई के छापे की दिनभर चलती रही चर्चा रेवाड़ी शहर में सीबीआई के तीन स्थानों पर छापे की दिनभर चर्चा चलती रही। मीडिया व गुप्तचर विभाग के कर्मचारी भी दो और स्थानों पर छापे के समाचार की पुष्टि करने में जुटे रहे, लेकिन मॉडल टाउन के अलावा किसी भी स्थान पर छापे की पुष्टि नहीं हो पाई।