जिले के पहाड़ी इलाकों में कई प्राकृतिक जलप्रपात हैं, लेकिन सब जगह पहुंच न होने से इनकी खूबसूरती लोगों से छिपी हुई है। पंडरिया ब्लाक में ऐसा ही करीब 30 फीट ऊंचा सरईदाह जलप्रपात है। इसकी सुंदरता अब तक वनक्षेत्र में छिपी है जो अब निकल कर सामने आई है। घने जंगल के बीच करीब 30 फीट ऊंचे चट्टानों से उतरती यह जल धारा पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। जिला मुख्यालय से करीब 65 और पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर ग्राम पोल मी है। पोलमी से महज 3 किलोमीटर दूर सरई दाह जलप्रपात है। लेकिन इस जलप्रपात का नजारा बरसात के 4 महीने ही देखने को मिलता है।