कोडागाव जिले का कोडानार फूड़ प्रोडक्ट ब्रांड प्रकल्प मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आदिवासी महिलाएं के स्थाई जीविकोपार्जन का दूरदर्शी परिणाम है। आदिवासी महिलाएं बोर्ड आँफ डायरेक्टर्स बन गई और एक काँमन वर्कप्लेस इकाई खड़ी हों गई उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमेटेड़ यह जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और कहिलाओ की जिजीविषा साहस और कुछ अदभूत कर गुजरने की चाहत से संभव हो पाया है। 200 से ज्यादा आदिवासी महिलाओ को नियमित रोजगार सुनिश्चित करने वाला उड़ान आज प्रशसा का केन्द्र बिंदू बन गया है। आज तीखुर केसर बादाम शेक और रबडी तीखुर की डिमांड़ पूरे छत्तीसगढ़ से निरंतर आ रही है। हैण्ड मेड़ कोकोनट ड्राइफ्रूट रागी कुकीज, मसालो और परंपरागत जनजातीय स्वाद से परिपूर्ण आचार की श्रृंखला गोंबर से बनी अगरबत्ती प्रीमियम क्वालिटी में यहाँ उपलब्ध है