Sat. Jan 18th, 2025

कदम ने इसे लेकर शरद पवार, राहुल गांधी व उद्धव ठाकरे से देश से माफी मांगने को कहा है। याकूब को सात साल पहले 2015 में नागपुर की जेल में फांसी दी गई थी। इस बीच, मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में याकूब मेमन की मजार पर की गई लाइटिंग की व्यवस्था को हटा दिया गया। भाजपा विधायक राम कदम ने 1993 के बम धमाके के दोषी आतंकी याकूब मेमन की मुंबई में कब्र को मजार में बदलने को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे जब सीएम थे, उस दौरान याकूब की कब्र को मजार में बदल दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि क्या यही मुंबई के प्रति प्रेम और देशभक्ति है?
कदम ने इसे लेकर शरद पवार, राहुल गांधी व उद्धव ठाकरे से देश से माफी मांगने को कहा है। याकूब को सात साल पहले 2015 में नागपुर की जेल में फांसी दी गई थी। 

Spread the love

Leave a Reply