कैबिनेट ने शिक्षा मंत्रालय की ‘पीएम श्री’ योजना के तहत एक नए प्रोजेक्ट में स्कूलों को अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत 14,500 स्कूलों का विकास और कायाकल्प किया जाएगा. इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इसके तहत केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों सहित 14,000 से ज्यादा स्कूलों को पीएम-श्री स्कूलों के रूप में उभरने के लिए मजबूत किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 27,360 करोड़ की लागत से 2022 से 2027 तक 146,00 स्कूलों की गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा. इसके तहत हर ब्लॉक में दो स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. स्कूलों का चयन राज्य सरकारों से बातचीत करने के बाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल की गुणवत्ता को देखकर ही किसी भी स्कूल का चयन होगा. इस योजना का मूल उद्देश्य है कि स्कूलों में गुणात्मक वृद्धि हो. साथ ही बच्चे 12वीं पास करते-करते दुनिया के अंदर कॉम्पोटेटिव तरीके से तैयार हो जाएं यही इसका मकसद है.