Mon. Dec 23rd, 2024

सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. आज इसके दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज महंगा होकर 50784 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी 53082 रुपये में मिल रही है. यहां हम आपको सभी शुद्धता वाले सोने और चांदी के दाम बता रहे हैं. जानिए भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज सोने और चांदी, दोनों के रेट्स बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना आज महंगा होकर 50784 रुपये का हो गया है, जबकि शुक्रवार को यह 50584 रुपये पर बंद हुआ था. 10 ग्राम सोना आज 200रुपये महंगा हो गया है. वहीं, एक किलो चांदी आज 610 रुपये महंगी हुई है. आज यह 53082 रुपये में बिक रही है.

Spread the love

Leave a Reply