Fri. Feb 7th, 2025

 पटना : पटना के कुर्थौल स्थित गायत्री नगर में विगत रात्री भूमि विवाद में रमेश यादव नामक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है। बताया गया है कि रमेश यादव की हत्या भूमि विवाद को लेकर उसके गोतिया और समर्थकों ने धोखा से किया है । सूत्रों की खबर के अनुसार रमेश यादव को पहले से हत्या कर देने की धमकी दी जाती रही है। उसकी मौत के बाद संभवतः रेलवे के किनारे फेंक दिया गया। कुर्थौल में चर्चा यह कि रमेश की मौत ट्रेन से कटकर हुई। अलबत्ता रविवार की अहले सुबह लोगों ने देखा कि रमेश यादव की लाश रेलवे लाईन के किनारे गड्ढे में फेंकी हुई है

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply